स्टार प्लस के शो नामकरण में नील और अवनि के हनीमून का ट्विस्ट चल रहा है जहां पर पहले तो दोनों हनीमून पर जाने केलिए ही तैयार नहीं थे और अब ये अपने हनीमून पर पहुंच भी गए हैं. जहां पर इनका रोमांस शुय हो चुका है. घरवालों ने इन दोनों को हनीमून पर भेजने का प्लान बनाया था. नील का मन तो होता है लेकिन वह अवनि को परेशान करने के लिए इस बात से मना कर देता है वहीं अवनि भी नील के मना करने के बाद जानबूझ कर हनीमून पर जाने के लिए मना कर देती है. अब जब दोनों घर से निकल पड़ें हैं तो देखना मजेदार रहेगा कि ये आगे आने वाले एपिसोड में क्या ट्विस्ट आएगा.