सोनी टीवी के शो रिश्ता हम लिखेंगे नया में दिया बाई सा दुल्हन बन गई हैं और मंडप पर बैठी दिया अपने होने वाले पति अभय का इंतजार कर रही हैं. लेकिन अभय के प्लान के मुताबिक वो तो पहले ही जा चुका है. वहीं दूसरी तरफ रतन दिया को ऐसे दुल्हन बनी दिया को देखकर रतन इमोशनल हो जाता है और उसे गले लगा लेता है. जैसा कि शो में दिखा रहे हैं कि अभय दिया से बदला लेने के लिए आया है. डसे देखकर तो लगता है कि इस शादी में भी नया ट्विस्ट आने वाला है.