स्टार भारत के शो शाम दाम दंड भेद में होली से पहले ही रंगों का मौसम छाया हुआ है. शो के सेट पर होली के एपिसोड की शूटिंग चल रही है जहां विजय और बुलबुल के साथ मंदिरा भी अपने पति के साथ नजर आ रही हैं. विजय अपनी पत्नी के साथ जमकर होली खेल रहे हैं और भांग के नशे में बुलबुल से प्यार का इजहार भी कर रहे हैं. बता दें कि शो में लीड रोल विजय नामधारी में नजर आ रहे एक्टर भानु उदय ने शो के लिए अपना काफी वेट कम किया है. भानु ने इस शो में फिट बढ़ने के लिए 3 महीने तक अनाज ही नहीं खाया था.