कलर्स चैनल के सीरियल 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में अब एक नया मोड़ आने वाला है. सौम्या अपनी बन सुरभि को अपनी सौतन बनाना चाहती है. जी हां, अब सौम्या के बाद हरमन उनकी बहन के जीजा नहीं बल्कि पति बनने वाले हैं.