नवरात्रि के त्योहार पर टीवी पर भी मां दुर्गा का रूप देखने को मिलता है. घर से दूर रहने वाले एक्ट्रर्स यहीं पर दुर्गा पूजो का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में टीवी दो बहुएं भी नवरात्रि के मौके पर बांगली लुक में नजर आई. स्टार प्लस के नामकरण की अवनि यानि कि एक्ट्रेस अदिति राठौर भी बांग्ली लुक में दिखीं और उन्होंने सिंदूर का खेला भी खेला.