टीवी के हैंडसम हंक वत्सल सेठ ने कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी की एक्ट्रेस इशिता दत्ता 28 नवंबर को शादी कर ली हैं. वत्सल-इशिता की शादी जुहू, मुंबई के इस्कॉन टेंपल हुई. इशिता ने एक्टर वत्सल सेठ के साथ सात फेरे लिए. वत्सल इशिता से लगभग 10 साल बड़े हैं. बता दें कि वत्सल और इशिता ने लाइफ ओके के शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में पहली बार एक साथ काम किया था. तभी से दोनों के एक दूसरे को डेट करने कर रहे हैं.