स्टार प्लस के शो इश्कबाज में चल रहे अनिता के मां के ड्रामे का सच सामने अा गया है. अनिका के हाथ डीएनए रिपोर्ट लग गई है जिसमें पता चल गया है कि नयनतारा उसकी असली मां नहीं है. पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि शिवाय की सास की एंट्री ओबरॉय मेंशन में हो गई है. अनिका के असली घरवालों का पता लगा रहे शिवाय को उसकी असली मां के बारे में पता चल गया है और अब इस सीरियल में सास-दामाद का ड्रामा शुरू हो गया है.