गौरी करने जा रही है ओबेरॉय हाऊस में गृहप्रवेश और इसी के साथ इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय का संगम होगा. अब शिवाय और ओंकारा को तो मिल चुका है अपनी पत्नियों का साथ. अब बस रूद्र बचे हैं. साथ ही इस बार गौरी का लुक भी काफी अलग लग रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा की इश्कबाज और दिल बोले ओबेरॉय के मिलन के बाद सीरियल कौन सा नया मोड़ लेगा.