स्टार प्लस के शो इश्कबाज में ओंमकारा की पत्नी गौरी दंगल लड़ रही हैं. आमिर खान की दंगल में तो आपने सना फातिमा को गीता फोगाट के रूप में दंगल करते तो देखा ही होगा. लेकिन टीवी शो में भी गौरी मर्दानी बन दंगल कर रही हैं. हुआ यूं कि ओंमकारा को दंगल लड़ने का चैलेंज मिला था जिससे जीतने के बाद उसे अपने दादाजी की पुश्तैनी मूर्ति वापस मिल जाएगी लेकिन उसे चोट लग जाती है. इसलिए मर्दानी बन गौरी को अखाड़े में उतरना पड़ता है. अब देखना मजेदार होगा कि कैसे गौरी इस दंगल को जीतेगी.