स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथिया' में एक बार फिर गोपी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. गोपी और कोकिला को उनकी नई बूह समीरा ने जेल का रास्ता दिखा दिया है. एक तरफ बहू का सितम और दूसरी तरफ जेल में कोकिला और गोपी को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ अपनी सास को जेल भेजने के बाद समीरा घर पर पूरे मजे कर रही है.