स्टार प्लस के पसंदीदा शो साथ निभाना साथिया में अब प्यार का ट्विस्ट आ गया है. जग्गी की हालात में अब सुधार हो रहा है और गोपी की सेवा से वह घर जाने के काबिल भी हो गया है. लेकिन जग्गी इस बात से खुश नहीं है क्योंकि बिन बात गोपी का ये सब करना उसे अच्छा नहीं लग रहा है. इसलिए वह गोपी से जानना चाहता है कि क्या वो सच में उससे प्यार करती है या नहीं. अब देखना मजेदार होगा कि गोपी को अपने तीसरे पति जग्गी से प्यार होता है कि नहीं.