स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में फाइनली गोपी और जग्गी की शादी हो गई है. अब इन दोनों की खुशी के इस मौके को मोदी परिवार धूमधाम से मना रहा है. इस मौके की सबसे अच्छी बात ये है कि शादी की इस पार्टी में गोपी और जग्गी एक दूसरे की ताल से ताल मिला रहे हैं. डॉन फिल्म के गाने पर दोनों डांस फ्लोर पर थिरक रहे हैं.