सास बहू और बेटियां के सोमवार के एपिसोड में देखें साथ निभाना साथिया में गौरा हाउस में मीरा और भवानी के बीच घमासान युद्ध चल रहा है. धरम ने भवानी से शादी कर ली है और इस बात से मीरा आग बबूला हो गई हैं. लेकिन मीरा भी कम जिद्दी नहीं हैं, वो भी धरम के बेडरुम में ही रहना चाहती हैं. इसलिए वो बेडरुम में जाकर वहां साड़ी से दीवार बना देती हैं.
चंद्रकांता में कृतिका कामरा का लुक काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस लुक को डिजाइनर निरूशा ने डिजाइन किया है. कृतिका, निरूशा के कपड़ों से बहुत खुश हैं.