सास बहू और बेटियां के रविवार के एपिसोड में देखिए ससुराल सिमर का में सिमर के बेटे पीयूष पर काल का साया है. पीयूष अजीब हरकतें करने लगे हैं. इससे सिमर और पीयूष की पत्नी रोशनी काफी परेशान हैं. इसी बीच सिमर, पीयूष के रूम में एक लाल धागा बंधा हुआ देखती हैं. उसे फॉलो करते हुए वो अनन्या और राधिका तक पहुंच जाती हैं. फिर उन्हें एक कमरे में जादू-टोने का सामान मिलता है. सिमर और रोशनी को लगता है कि अनन्या और राधिका ही पीयूष की इस हालत की जिम्मेदार हैं. सिमर दोनों को खूब भला-बुरा सुनाती हैं. लेकिन सच तो यह है कि अनन्या और राधिका, पीयूष की मदद कर रही हैं.
सीरियल मोह मोह के धागे में मुखी की शादी होने वाली तो होती है धर्मिष्ठा से लेकिन हो जाती है उसकी बहन अरु से. दरअसल शादी के समय धर्मिष्ठा घर से भाग जाती है और उसकी जगह मंडप में ले लेती है उनकी बहन अरु.
प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया. उन्होंने टीवी सिलेब्स के लिए बड़ी पार्टी रखी थी. पार्टी की थीम हैरी पॉटर थी. पार्टी में टीवीपुर के कई सितारे पहुंचे.