सास बहू और बेटियां के गुरुवार के एपिसोड में देखिए नच बलिए में सिमर के प्रेम ने किया प्रपोज.
दीया और बाती हम का सीक्वल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में सूरज की वापसी हो गई है. अब आपको लग रहा होगा कि पिछले सीजन में तो सूरज मर गए थे तो वापस कैसे आ गए. दरअसल तू सूरज मैं सांझ पियाजी संध्या और सूरज की बेटी कनक पर आधारित है और शो में कनक जब-जब मुसीबत में फंसेगी तब-तब सूरज, कनक का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे.
सीरियल स्वाभिमान में मेघना अपने पति कुणाल से नाराज हो गई हैं और नाराजगी में वो अपना बेड छोड़कर सोफा पर सो रही हैं. कुणाल अपनी पत्नी को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. मेघना सो गई हैं और कुणाल नींद में उनपर प्यार लुटा रहे हैं.
शौर्य और महक की हल्दी चल रही होती है, उसी बीच शौर्य नाराज होकर रस्म बीच में छोड़कर आ जाते हैं. महक, शौर्य को मनाने के लिए उनके कमरे में आ जाती है अपने गाल पर लगी हल्दी को शौर्य के गाल पर लगा देती है.