'सास बहू और बेटियां' के बुधवार के एपिसोड में देखिए 'ससुराल सिमर का' की सिमर और 'शक्ति' की सौम्या का महामिलन हो गया है. दरअसल दोनों सीरियलों का महामिलन एपिसोड दिखाया जा रहा है. यह एपिसोड काफी ट्विस्ट से भरा है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के बीच दूरियां आ गई हैं. दरअसल नायरा को पता लग गया है कि उनकी मां अक्षरा का एक्सीडेंट कार्तिक की बहन मानसी ने किया है. 'नच बलिए' के आने वाले एपिसोड में अर्जुन कपूर अपनी हाफ गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे. दोनों ने सेट पर खूब मस्ती की और अपनी आने वाली फिल्म के बारिश सॉन्ग पर कपल डांस भी किया. 'साथ निभाना साथिया' में नया ट्विस्ट आ गया है. जग्गी पर हुए हमले के बाद जग्गी अपाहिज हो गया है. जग्गी को अपने पैरों में कुछ महसूस ही नहीं हो रहा. सास बहू और बेटियां के सीरियल एक्सप्रेस में देखिए शिवाय-अनिका में चल रही है खट्टी-मीठी नोक झोंक. कभी अनिका सोते समय बेड से शिवाय को गिरा देती हैं, तो कभी उनके साथ पंजा लड़ाने लगती हैं. सीरियल गुलाम में वार का किरदार निभाने वाले विकास मानकतला को उनकी पत्नी गुंजन वालिया ने सरप्राइज दिया है.