सीरियल 'पिया अलबेला' में एक राधा के दो दीवाने हो गए हैं. दरअसल बच्चों को राधा-कृष्ण की कहानी बताने के लिए नरेन और पूजा कृष्ण और राधा के अवतार में आ गए हैं और रासलीला कर रहे हैं. वहीं मयंक भी है. वो पूजा को पसंद करता है. पूजा को राधा बना देख वो भी खुद को पूजा संग नाचते हुए देखने लगता है. वो सपने में देखता है कि वो कृष्ण बन पूजा के संग नाच रहा है.