सास, बहू और बेटियां के फिल्मी फ्राइडे में देखिए आज की टीवीपुर की सारी बड़ी खबरें. स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा के रोमांस के बीच अब शादी की शहनाई बजने वाली है. कार्तिक की बहन और नायरा के भाई नक्ष का रिश्ता तय हो गया है. वहीं कलर्स के शो उड़ान में इमली और विवान के बीच की दूरियां मिट गई हैं तो सोनी टीवी के शो बेहद में अर्जुन माया से बदला लेने की तैयारियों मं लगा हुआ है. वहीं आज की शॉकिंग न्यूज ये है कि कलर्स के शो शक्ति में सौम्या बैंकाक पहुंच गई हैं जहां पर वह एक सेक्स रैकेट में फंस जाएंगी.