'साथ निभाना साथिया' में गौरा हाउस में मीरा और भवानी के बीच घमासान युद्ध चल रहा है. धरम ने भवानी से शादी कर ली है और इस बात से मीरा आग बबूला हो गई हैं. लेकिन मीरा भी कम जिद्दी नहीं हैं, वो भी धरम के बेडरुम में ही रहना चाहती हैं. इसलिए वो बेडरुम में जाकर वहां साड़ी से दीवार बना देती हैं, जिससे उन्हें भवानी की शक्ल ना देखनी पड़े. इस बात पर मीरा और भवानी में खूब लड़ाई होती है. लेकिन इस बाहर धरम, भवानी की तरफ हैं. अब देखना होगा कि मीरा और भवानी में से किसे अपना बेडरुम छोड़ना होगा.