सीरियल 'ससुराल सिमर का' में चल रहा है होलिका दहन का त्यौहार. बता दें पीयूश की बीवी रोशनी फंस गई हैं आग की लपटों में, पर इस बात से होते हैं सारे घर वाले लापता. रोशनी के लापता होने से उनकी मां घर में बवाल मचा देती हैं .जैसे ही पीयूश को पता चलता है कि उनकी प्यारी बीवी फंस चुकी है आग में वह तुरंत ही चले जाते है आग में अपनी बीवी को बचाने. यह सारा प्लान होता है खुशी का क्योंकि वह रोशनी को जान से मारना चाहती हैं.