सिमर के बेटे पीयूष की शादी अभी-अभी हुई थी. इससे पूरा परिवार बेहद खुश था लेकिन सिमर का ससुराल ज्यादा दिन तक कहां खुश रह सकता है. दरअसल पीयूष अपनी पत्नी रोशनी के साथ जयपुर हनीमून मनाने गए थे. वहीं अचानक से पीयूष गायब हो जाते हैं. इससे रोशनी बहुत परेशान हो जाती है. तभी सिमर वहां पहुंच जाती है. वो भी पीयूष के लिए बहुत परेशान हैं. तभी नैना की एंट्री होती है और वो सिमर और रोशनी की मदद करती है. इससे सिमर और रोशनी बहुत खुश हो जाते हैं. लेकिन दोनों को पता नहीं कि नैना भी किसी साजिश के तहत ही वहां आई है.