'ससुराल सिमर का' में सिमर के बेटे पीयूष और रोशनी की सगाई और संगीत चल रही है. जश्न में पूरा भारद्वाज परिवार डूब गया है. पूरा परिवार जमकर नाच रहा है और ऐसा करे भी क्यों न. आखिर इतने दिनों बाद घर में खुशियों का माहौल जो आया है. बता दें कि शो में पीयूष और रोशनी की शादी पहले ही चुकी थी लेकिन दोनों के बीच दूरियां थी. एक साथ रहते-रहते जब दोनों पास आए तो दोनों ने एक बार फिर से शादी करने का फैसला किया है. पहले तो दोनों की जिंदगी में वैदही ने खूब जहर घोला. पीयूष भी वैदही के लिए पागल हो गए थे और रोशनी को गलत समझने लगे थे लेकिन धीरे-धीरे पीयूष की अक्ल ठिकाने आई और पीयूष को सच्चाई का पता चला.