सिमर की बेटी अंजलि पार्टी कर रही है. दरअसल अंजलि की सासू मां यानी विक्रम की मां से उसे छुटकारा जो मिल गया है. लेकिन कहानी में टिवस्ट आ गया है. विक्रम की मां ने अपना हाथ जलाकर पार्टी में तमाशा कर दिया हैं. अपनी मां को ऐसे तड़पते देख कर विक्रम अपनी बीवी को छोड़ कर अपनी मां के पास पहुंचता है.