'साथ निभाना साथिया' में सीता को रमेश ने किडनैप करा लिया है. सीता की जान बचाने के लिए गोपी के बेटे रमाकांत यानी रिक्की बचाने आ जाते हैं. दरअसल मंदिर में सीता और रिक्की पहुंचते हैं, तब तक सीता से शादी की ख्वाहिश रखने वाला रमेश, सीता को किडनैप करा देता है. रिक्की भी तुरंत सीता की मदद के लिए पहुंच जाता है. सीता के मन में रिक्की के लिए प्यार उमड़ रहा है. दर्शकों को जंगल के सीक्वेंस में थोड़ा रोमांस भी देखने मिलेगा. जंगल में गुंड़ों और रिक्की की जबरदस्त लड़ाई भी होती है. गुंड़े दोनों पर हमला कर देते हैं और दोनों बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.