सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में बदला जग्गी का अवतार. दरअसल गोपी के बेटे रमाकांत ने दे दिया है नशे से भरा हुआ एक जूस. जिसे पी कर जग्गी कर रहा है अजीब -अजीब हरकतें. कभी सोफे पर उछल उछल कर, बन रहें है फ्लाइंग जट, तो कभी कर रहे हैं नागिन डांस. मोदी हाउस के सभी घर वाले जग्गी की इन हरकतों को चुपचाप देख रहे हैं. जग्गी के इस नशे से भरे हुए डांस को देखना मत भूलिए. अब जब तक गोपी का बेटा रमाकांत घर में है तो एसे धमाल तो होते ही रहेंगे.