सीरियल 'शक्ति' में हरमन और सौम्या अपना बसा-बसाया घर छोड़ कर कुटिया में आ गए हैं. उन्होंने एक झोपड़े को अपना आशियाना बना लिया है. सौम्या ने झोपड़े को रहने लायक तो बना दिया लेकिन सवाल यह है कि गरीबी में दोनों अपना जीवन कैसे बिताएं. दोनों ने जैसे तैसे आटे का इंतजाम किया है. सौम्या जब खाना बनाने लगती है तो हरमन को उसपर प्यार आ जाता है और वो खुद खाना बनाने लगता है. लेकिन हरमन को खाना बनाना आता कहां हैं. सौम्या भी थोड़ी देर हरमन को कोशिश करते देखती है, उसके बाद खुद ही खाना बनाने लगती है. खाना बनने के बाद बड़े प्यार से दोनों खाना खाते हैं.