सीरियल 'शक्ति' में प्रीतो ने चाल के तहत सौम्या और हरमन के बेटे को एक बार फिर अनाथ आश्रम में भेज दिया है. प्रीतो ने अनाथ आश्रम में कह दिया कि सौम्या किन्नर है, इसलिए वो आदित्य का ख्याल नहीं रख सकती. हरमन और सौम्या जब अपने बेटे की तलाश में अनाथ आश्रम जाते हैं तो मैनेजर उनसे कहता है कि सौम्या किन्नर है और वो आदित्य का ख्याल नहीं रख सकती. हरमन मैनेजर को 20 लाख रुपये देने के लिए भी तैयार हो जाता है, फिर भी मैनेजर नहीं मानता और कहता है कि मैंने आदित्य को एनआरआई कपल को दे दिया है.