शो 'दिल से दिल तक' में हो गई हैं पार्थ यानी सिद्धार्थ शुक्ला और प्रोड्यूसर के बीच लड़ाई. बताया जा रहा हैं कि सिद्धार्थ का सेट पर व्यवहार अच्छा नहीं हैं और उनके नखरों की वजह से प्रोडक्शन हाउस हो गया हैं उनसे नाराज. यह मामला कलर्स चैनल तक. हो सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला को जल्द ही रीप्लेस कर दिया जाएगा. शो के प्रोड्यूसर ने नए पार्थ को ढूंढना शूरू भी कर दिया हैं. नए पार्थ के रुप में जय भानुशाली और राकेश बापट का. देखना होगा चैनल क्या फैसला लेंगी. क्या सिद्धार्थ रहेंगे फिर से पार्थ...