सास बहू और बेटियां के गजब गुरवार में आज देखिए गोल्डन पेटल अवॉर्डस पर सितारों का फैशन जहां दिखे टीवी स्टार्स के अलग अलग रंग कोई दिखा ब्लैक गाउन में तो कोई दिखा बॉटल ग्रीन कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में वही टीवी के हैंडसम मुंडे भी किसी से कम नहीं लग रहे थे, वहीं गोयंका हाउस में घुस आए है गुंडे, रमाकांत ने कर दिया है बड़ा ऐलान जिसे सुन घरवालो को लगा है जोर का झटका. यही नहीं टीवी के स्टार्स मना रहे हैं बैसाखी का त्योहार, सब टीवी के शो चिड़ियाघर में आ गए है मेहमान जिसके साथ सभी खिंचवा रहे हैं फोटोज.