'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कि तुलसी और 'कहानी घर-घर की' पार्वती का मिलन हुआ है. दरअसल टीवी क्वीन एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एकता कपूर, साक्षी तंवर और एकता कपूर साथ नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के पति मिहिर की भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने भी स्मृति ईरानी के साथ एक सेल्फी शेयर की थी.
दूसरी ओर गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स में टीवी की बहुओं संग फिल्मेकर करण जौहर काफी ठुमके लगा रहे हैं. टीवी पर जल्द ही गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स का प्रसारण होगा, जिसमें आपको टीवीपुर की हस्तियों की मस्ती देखने मिलेगी.