'मेरी आशिकी तुमसे ही' की रितिका और कसम की मल्लिका यानी स्मृति खन्ना ने सगाई कर ली है. स्मृति ने गौतम गुप्ता से सगाई की है. बता दें कि गौतम सीरियल मेरी आशिकी तुमसे ही में भी रागिनी के मंगेतर शरमन के किरदार में नजर आए थे. दोनों शो के दौरान एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इसके साथ ही एक और ऑन-स्क्रीन कपल रीयल लाइफ कपल बनने जा रहा है.