सास बहू और बेटियों में देखिए टीवीपुर में क्या रहा खास. परी के प्यार में इश्कबाजों के आंसू आ गए हैं. उनके घर में मायूसी छा गई है. वहीं आगे स्वीमिंग पूल में नील और अवनि का रोमांस चल रहा है. जुड़वा की खास झलक भी देखिए. टीवी की ब्यूटीफुल का फोटोशूट भी देखिए. सीरियल 'गुलाम' की शिवानी का यह अंदाज आपने पहले नहीं देखा होगा.