दीया और बाती हम का सीक्वल तू सूरज मैं सांझ पियाजी में सूरज की वापसी हो गई है. अब आपको लग रहा होगा कि पिछले सीजन में तो सूरज मर गए थे तो वापस कैसे आ गए. दरअसल तू सूरज मैं सांझ पियाजी संध्या और सूरज की बेटी कनक पर आधारित है और शो में कनक जब-जब मुसीबत में फंसेगी तब-तब सूरज, कनक का हौसला बढ़ाते नजर आएंगे. कनक एक बार फिर मुसीबत में हैं और सूरज उनका हौसला बढ़ाने के लिए आ गए हैं. सूरज, कनक को समझा रहे हैं कि वो मुश्किल की घड़ी में धीरज से काम लें.