'उड़ान' के सूरज और चकोर ने एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार कर दिया है. दरअसल सूरज ने चकोर को प्रपोज करने के लिए बहुत अच्छे शाम का इंतजाम किया था. उन्होंने बहुत अच्छे से सब कुछ सजाया था. सूरज के प्रपोजल को चकोर भी ठुकरा नहीं सकी और उन्होंनें भी अपने प्यार का इजहार कर दिया. बहुत दिनों बाद सूरज भी बहुत अच्छे लग रहे हैं. इतने दिनों तक बंधुआ मजदूर बनने के बाद उन्होंने इस हसीन शाम के लिए जींस, टी-शर्ट और ब्लैजर पहना है. चकोर भी लाल सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वैसे भी रागिनी और तेज्सविनी के षड़यंत्रों के बीच दोनों को एक साथ समय बिताने का बहुत कम ही मौका मिलता है.