सास बहू और बेटियां जब पहुंचा 'साथिया' के सेट पर तो देखा गोपी आज जग्गी की खातिर में लगी हैं. एक तरफ वो दूध को गिलास लेकर आई है तो दूसरी तरफ रोमासं के बाद जग्गी के पैरों की मालिश कर रही है. और जादूगरनी गोपी के हाथों का कमाल तो देखो इनके हाथों से मालिश पाकर इनके पैरों में जान सी आ गई. सारा परिवार इससे खुश हो गया. दूसरी तरफ 'सिमर' के सेट पर काल ने किया हुआ है बवाल. पीयूष के अंदर का काल पूरी तरह से जाग उठा है. रिदिमा ने अपने जंतर मंत्र से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन काल नहीं रुकने वाला.