सास बहू और बेटियां के मंगलवार के एपिसोड में देखिए पीयूष पर काल का साया है. पीयूष अजीब हरकतें करने लगे हैं. इससे सिमर और पीयूष की पत्नी रोशनी काफी परेशान हैं.
'भाबी जी' के मोहल्ले में रोमांस का माहौल है सब मिलकर खूब नाच रहे हैं. जी हां, तिवारी और विभूति मजनूं बन गए हैं और अपनी लैला के साथ फरमा रहे हैं इश्क.
साथ निभाना साथिया में अलग ही बदलाव देखने को मिला. गोपी की चोट पर जग्गी ने लगाई मरहम.