मंगलवार को हनुमान जयंती है. इस खास मौके पर टीवी सितारों ने 'सास बहू और बेटियां' के साथ हनुमान जयंती मनाई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुवर्णा अपनी सास के साथ हनुमान जी की पूजा कर रही हैं. साथ में वो यह भी बता रही हैं कि हनुमान जी की मूर्ति को कभी घर में नहीं रखना चाहिए. स्वाभिमान के कुणाल और मेघना भी हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं. सिर्फ ये ही नहीं प्रिंस नरुला और विकास मानकतला भी हनुमान जी की पूजा में लीन हैं.