सीरियल 'उड़ान' में इमली के गांव में वापस आने के बाद गांववाले उनपर पत्थर फेंक रहे हैं. दरअसल गांववालों को लगता है कि इमली की कोख में पलने वाला बच्चा उसे पति विवान का न होकर सूरज का है. गांववालों को लगता है कि इमली के खराब चरित्र के कारण गांव की बहू-बेटियों पर खराब असर पड़ेगा. इसी बीच इमली की बहन चकोर उसे बचाने आ जाती है और गांववालों को खूब सुनाती है.
सीरियल 'मोह-मोह के धागे' में घर्मिष्ठा की दूसरी शादी होने वाली है. वो इन सब झमेलों से बचना चाहती हैं इसलिए वो अपने पहले पति को पैसों का लालच देकर बुलाती हैं और भागने का प्लान बनाती हैं.