सीरियल 'उड़ान' में इमली की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर विवान गुस्से में आ गया है. दरअसल घर में पूजा चल रही थी. उसली दौरान सबको पता चलता है कि इमली मां बनने वाली है. जब विवान यह सुनता है तो वो गुस्से में पागल हो जाता है क्योंकि वह यह जानता है कि वो कभी पिता नहीं बन सकता. विवान को सूरज पर शक होने लगता है. वह इमली के गर्दन पर चाकू तक रख देता है और पूछने लगता है कि यह बच्चा किसका है. तभी सूरज इमली को बचाने आता है. इससे विवान का गुस्सा और बढ़ जाता है और वो सूरज से भी मारपीट करने लगता है.