ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक परिवार के लिए अपना गुस्सा भूल फैमिली बिजनेस को ज्वॉइन कर लिया है. इस बात का ऐलान करने के लिए घरवालों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी है.
एक था राजा में राज के सामने सच्चाई आ गई है कि रानी के पिता का कत्ल राज के पिता ने किया था. चित्रा यह सच्चाई सबके सामने लेकर आई है.
स्वाभमान में मेघना और नैना के ससुर ने उनकी सास पर चिल्ला दिया है. यह देख मेघना अपने सास का स्वाभिमान वापस लाने के लिए घर में पूजा का आयोजन किया है.