'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक आखिरकार अपने घर वापस आने के लिए तैयार हुए हैं. दरअसल बहुत दिनों से नायरा के साथ हादसे हो रहे थे. नायरा बहुत दिनों से कार्तिक को घर वापस जाने के लिए मना भी रही थीं लेकिन कार्तिक मानने को तैयार नहीं थे. लेकिन नायरा की लाख कोशिशों के बाद कार्तिक घर आने के लिए तैयार हो गए. कार्तिक और नायरा की घर वापसी से उनके पिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हो भी क्यों न! औलाद जब वापस आ जाए तो घरवालों के चेहरे खुशी से खिल ही जाते हैं.