टीवी एक्ट्रेस शमीन मनन की शादी का जश्न असम में धूमधाम से मना. संगीत के दिन शमीन ने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाने पर डांस किया. अपनी बहन के साथ वह फिल्म बरेली की बर्फी के गाने पर थिरकीं. आखिर में दुल्हा-दुल्हन ने रोमांटिक गाने पर डांस किया. दुल्हन के गेटअप में शमीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके पति बिहार के रहने वाले हैं.