सीरियल बेपनाह में जोया-आदित्य का रोमांस चल रहा है. लाल साड़ी में नजर आ रही खूबसूरत जोया को देखकर आदित्य उनके दीवाने हो गए हैं. करवा चौथ के मौके पर दोनों का बेपनाह प्यार देखने को मिल रहा है. जोया ने अपनी सास से छुपकर करवा चौथ का व्रत रखा है. लेकिन इस रोमांस से पहले बेपनाह ट्विस्ट भी आया. जब जोया सभी के सामने बेहोश होकर गिर पड़ी. ऐसा करते हुए जोया ने अपनी सास की करवा चौथ थाली गिरा दी.
In Bepannah Joya & Aditya romance during Karwa chauth celebration. After seeing Joya in red saari Aditya gets mesmerised to see her beauty. On the other side, Joya tussle with her mother in law continues.