'ये हैं मोहब्बतें' में गुलाबो का ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल इशिता को गुलाबो पर शक है इसलिए वो गुलाबो को कहती हैं कि तुम खाने पर अपने पति को ले आना. गुलाबो कुछ जुगाड़ कर अपने पति को तो बुलाती हैं लेकिन इशिता के सामने उसके दो पति आ जाते हैं.