सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं' में नायरा की शादी खत्म होने का बाद अब उसके ससुराल वाले कर रहें है पार्टी. दरअसल गोयनका परिवार कर रहा हैं सास बहू और बेटियों के साथ नाइट आउट. जहां पर सभी लोग वेस्टर्न लुक में नजर आए. शूटिंग खत्म होने के बाद नायरा के ससूराल वाले कर रहें है बीकानेर में मस्ती. बीकानेर जाना जाता हैं अपने किलो के लिए. इस लिए यह परिवार भी निकल पड़ा किलो का नजारा देखने. सभी औरतों ने लगाया हुआ हैं चश्मा तो वही दूसरी ओर घर के मर्द भी है मॉर्डन लुक में. नाच गाने के बाद सभी पहुंच गए शाही दावत यानी स्पेशल राजस्थानी थाली खाने. लगता हैं इन सभी को बीकानेर काफी पसंद आया हैं