सीरियल नामकरण में अवनी का सरेआम किडनैप हो गया है. वहीं नील की एक्स गर्लफ्रेंड जूही फिर से नील की जिंदगी में वापस आ गई है. जिसे लेकर अवनी और नील के बीच खामोशियां आ गई हैं. लेकिन नील ने अवनी को भरोसा देते हुए कहा कि अब जूही नहीं अवनी ही उसकी जिंदगी में सबसे ज्यादा मायने रखती है. वैसे अवनी के अगवा होने के पीछे जूही का हाथ होने का शक है.