सास बहू और बेटियां की टीम आपके लिए रक्षाबंधन स्पेशल प्रोग्राम लेकर आया है जिसमें टीवी की बेटियां अपने भाइयों को राखी बांध रही हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने भाई को बांधा. इसके साथ ही उन्होंने बचपन में भाई के साथ बिताए पलों को याद किया. वहीं सीरियल पटियाला बेब्स की स्टार अशनूर कौर ने पिता को राखी बांधकर रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hais Shivangi Joshi celebrates Rakhi with her younger brother Kanha. The actress other siblings reside in Dehradun. Being a single child, Patiala Babes star Ashnoor Kaur celebrates Raksha Bandhan with her father since her childhood.