साथ निभाना साथिया में मीरा की सौतन भवानी का एक और ड्रामा चल रहा है. भवानी ने मीरा को जिंदा दफनाने की साजिश रची है और तभी वह आ जाते हैं धरम जी और बचा लेते हैं अपनी मीरा को. इस प्यार को क्या नाम दूं 3 के एक्टर्स आज करा रहे हैं अपना फोटोशूट. अलग अंदाज और लुक में नजर आ रहे बरुन सोबती इस बार सीरियल में निभाएंगे एक नया केरेक्टर. वहीं शो की फेमल केरेक्टर शिवानी तोमर का लुक है एकदम फ्यूजन. सीरियल नामकरण में आखिरकार अवनि को नील से प्यार हो ही गया. रेड साड़ी में भीगी हुई अवनि को देख नील भी अवनि को देखे जा रहा है.