कलर्स के मशहूर सीरियल नागिन में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. शिवन्या का नागिन रूप रितिक के सामने आ गया है. रितिक ने अपनी आंखों से देखा है कि शिवन्या ने उसके पिता अंकुश रहेजा की हत्या की है. नागिन का सच सामने आने के बाद रितिक अब शिवन्या की तरफ देखना भी नहीं चाहता.