कलर्स टीवी के सीरियल "सिलसिला बदलते रिश्तों का" में बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव. इसी बहाने कुणाल और मौली के घर लग गया है सितारों का मेला. अहान पंक्ति के साथ और जय आध्या के साथ पहुंच गए हैं इस जश्न में चार चांद लगाने. हालांकि इस जश्न में कुणाल और मौली की नजदीकियां देख कर मौली को हो रही है जलन. इस जश्न में पंक्ति बड़ी सजी-धजी नजर आईं.
Colors TV Show Silsila Badalte Rishto Ka has took several new colors of festival. In Ganesh Utsav Kunal-Mouli and Ahan-Pankti have come together after a long time.